अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेबी' के पोस्टर का नया लुक रिलीज हो गया है. जबकि फिल्म ट्रेलर आज शाम को रिलीज होने जा रहा है.
इस फिल्म के नए पोस्टर को अक्षय कुमार ने आज ट्विटर पर रिलीज किया. अक्षय ने ट्वीट करते हुए कहा, सिर्फ आपके लिए, दुनिया द्वारा कल देखने से पहले बेबी का पहला लुक,' 24 घंटे बाकी बेबी के ट्रेलर के लिए.
Only for you! Check out the new #Baby look before the world sees it tmw. 24 hrs to go for the #BabyTrailer pic.twitter.com/R7b8OiHMoo
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 2, 2014
इस एक्शन फिल्म को डायरेक्टर नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अनुपम खेर, डैनी और राणा डुग्गूबती जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. यह फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज होगी.