scorecardresearch
 

'जॉली एलएलबी2' का तीसरा गाना रिलीज, जानें कितना गुड है...

अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी2' का तीसरा गाना रिलीज हो गया है. देखें इस गाने में कुछ अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं खिलाड़ी कुमार...

Advertisement
X
'जॉली एलएलबी2' पोस्टर
'जॉली एलएलबी2' पोस्टर

Advertisement

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी2' के कॉन्सेप्ट के साथ म्यूजिक पर भी मेहनत की गई है. फिल्म के अब तक आए दो गाने, होली और रोमांटिक सॉन्ग, को खूब पसंद किया जा रहा है.

वहीं 'जॉली एलएलबी2' का आज लॉन्च हुआ तीसरा गाना, जॉली गुड फेलो, भी कम नहीं है. इस फिल्म में अक्षय मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.

अक्षय ने बताया, किससे सीखी है उन्होंने एक्ट‍िंग

देखें सॉन्ग :

अक्षय कुमार को यहां आप पहचान नहीं पाएंगे

इससे पहले गाने की रिलीज को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट भी किया था...

बॉक्स ऑफिस के असली खिलाड़ी अक्षय कुमार को Happy B'day

अब देखते हैं कि एक अच्छी फिल्म होने की झलक दे रही 'जॉली एलएलबी2' क्या बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छाई साबित कर पाएगी!


Advertisement
Advertisement