अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी2' के कॉन्सेप्ट के साथ म्यूजिक पर भी मेहनत की गई है. फिल्म के अब तक आए दो गाने, होली और रोमांटिक सॉन्ग, को खूब पसंद किया जा रहा है.
वहीं 'जॉली एलएलबी2' का आज लॉन्च हुआ तीसरा गाना, जॉली गुड फेलो, भी कम नहीं है. इस फिल्म में अक्षय मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.
अक्षय ने बताया, किससे सीखी है उन्होंने एक्टिंग
देखें सॉन्ग :
अक्षय कुमार को यहां आप पहचान नहीं पाएंगे
इससे पहले गाने की रिलीज को लेकर अक्षय कुमार ने ट्वीट भी किया था...
बॉक्स ऑफिस के असली खिलाड़ी अक्षय कुमार को Happy B'dayAa Raha hai #JollyGoodFellow sirf 2 ghante mein! Hope aapko mazaa aaye dekh ke.. pic.twitter.com/9Fah84D9lk
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 19, 2017