scorecardresearch
 

अक्षय का आइडिया अमल में, कोई भी भेज सकेगा शहीदों के परिजनों को पैसा

सेना में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए अक्षय कुमार ने 'भारत के वीर जवान' नाम की वेबसाइट शुरू की है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म स्टार अक्षय कुमार ने देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे और आतंकवादियों से लोहा लेने के दौरान शहीद हो रहे जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की मदद से एक एप्लीकेशन कम वेबसाइट तैयार की है.

'भारत के वीर जवान' नाम के इस वेबसाइट का उद्घाटन रविवार को विज्ञान भवन में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. नई दिल्ली में एक समारोह में शुरू होने वाली इस एप्लीकेशन के अवसर पर अक्षय कुमार, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षी, बी.एस.एफ के डी.जी के.के.शर्मा और अक्षय के दोस्त और जैसलमेर बी.एस.एफ डी.आई.जी अमित लोढ़ा सहित अन्य कई विशिष्ट व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहेंगे.

'अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड नहीं परमवीर चक्र मिलना चाहिए!'

 अमित लोढ़ा की मदद से तैयार की गई इस अनूठी योजना में इस एप्लीकेशन कम वेबसाइट में शहीद के पूरे परिवार और बैंक खातों के बारे में जानकारी होगी, जिसके जरिए देश में बैठा कोई भी व्यक्ति किसी शहीद परिवार को सीधे ही उनके खाते में आर्थिक मदद पहुंचा सकेगा. शहीद परिवार के खाते में कुल 15 लाख रूपये जमा होते ही स्वतः ही उसका अकाउंट उस वेबसाइट से हट जाएगा.

Advertisement

प्रियदर्शन ने कहा- अक्षय का नेशनल अवॉर्ड 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' दोनों के लिए

गौरतलब है कि अक्षय का सुरक्षा बलों के प्रति इतना गहरा सम्मान और आस्था है कि वे उनके कल्याण के लिए न केवल आर्थिक मदद मुहैया करवा रहे हैं बल्कि उनकी कठिन ड्यूटी को सलाम करते हुए उनका हौसला अफजाई के लिए वे कई बार सेना व बी.एस.एफ के जवानों से मिलने के लिए भारत पाक सीमा और उनके अन्य परिसरो में जाते रहते हैं.

पिछले कुछ समय में अक्षय ने ड्यूटी के दौरान सीमाओं पर और आतंकी हमलों में शहीद हो रहे देश के सुरक्षा बलों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के कई प्रयास किए हैं तथा उन्होंने देश में कई शहीद परिवारों को लाखों रुपये की सीधी मदद भिजवाई है. हाल ही में सुकमा नक्सली हमले में मारे गए 12 सी.आर.पी.एफ के जवानों को कुल 1 करोड़ 8 लाख रूपये की मदद मुहैया करवाई थी.

'गूगल से भी तेज बीवी है मेरे पास', जानें अक्षय के 10 बेहतरीन QUOTES

इस वेबसाइट एप्लीकेशन के बारे में अमित लोढ़ा ने बताया, अक्षय कुमार और केन्द्र सरकार की इस संयुक्त एप्लीकेशन कम वेबसाइट का उद्घाटन रविवार 9 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में करने जा रहे हैं. इस वेबसाइट के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि गत दिनों बातों-बातों में देश सुरक्षा में शहीद हो रहे जवानों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए इस योजना को बनाने के संबंध में अक्षय से उनकी बातचीत हुई थी.

Advertisement

अक्षय के पिता सेना में रह चुके हैं, ऐसे में अक्षय सुरक्षा बलों की कठिन जिंदगी से भली-भांति वाकिफ हैं. अक्षय के दिल में सुरक्षा बलों के प्रति गहरा सम्मान और अटूट आस्था है. बीच में आतंकी हमलों और देश की सीमाओं की रक्षा ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों की करुणामय हालत के बारे में जब जानकारी मिली है तभी उन्होंने निश्चय किया कि इस प्रकार की योजना बनाई जाए, जिसमें पूरे देश में लोग शहीद परिवार को आर्थिक मदद प्रदान कर सकें.

लोढ़ा ने बताया कि सरकार आर्म्ड फोर्सेज के जवानों को शहीद होने पर मुआवजा देती है. लेकिन अगर भारत के अन्य कोई नागरिक शहीद के परिवार की मदद करना चाहते हैं तो जानकारी के अभाव में वो ऐसा कर नहीं पाते हैं. इसको देखते हुए अक्षय गत दिनों केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय गृह सचिव राजीव महर्षी से अलग-अलग इस संबंध में नई दिल्ली में मिले थे और इस एप्लीकेशन को तैयार करवाने उनसे बातचीत की थी. सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के.के.शर्मा ने भी इस एप्लीकेशन को केन्द्र सरकार की मदद से लॉन्च करवाने में पूरी-पूरी मदद की थी.

Advertisement
Advertisement