अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बेबी' को रविवार के दिन दर्शकों का खूब प्यार मिला. बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दो दिन में औसत से बेहतर परफॉर्म करने वाली फिल्म 'बेबी' की कलेक्शन में रविवार को अच्छा इजाफा देखा गया.
पढ़ें कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी'
रविवार को इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. शनिवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.17 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था और पहले दिन यानी कि शुक्रवार को फिल्म ने 9.3 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई. इस तरह फिल्म 'बेबी' ने अपने पहले वीकएंड पर देशभर में अबतक करीब 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. लंबे वीकएंड के चलते फिल्म की कमाई में और इजाफा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
एक्शन थ्रिलर पर बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से सराहना मिली है. फिल्म को मुंबई, दिल्ली और पुणे जैसे बड़े शहरों में दर्शकों का प्यार तो मिल ही रहा है साथ ही साथ बाकि जगहों पर भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इसी तरह परफॉर्म करती रही तो फिल्म अपने रिलीज के चौथे दिन तक करीब 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
वहीं बात करें सोनम स्टारर फिल्म 'डॉली की डोली' की तो इस फिल्म को बाराती कम ही मिले हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन दर्ज कराने फिसड्डी साबित हुई है. इस फिल्म ने पहले वीकएंड में बॉक्स ऑफिस पर देशभर में करीब 10. 30 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई है.