खिलाड़ी नंबर-1 के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ना सिर्फ बड़े स्टार हैं बल्कि
दिलदारी के मामले में भी नंबर-1 हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अक्षय
अपने घर में काम करने वाली मेड की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाएंगे.
फिल्मों में अक्षय अपने अभिनय और रियल स्टंट्स के लिए जाने जाते है. अक्षय अपने पारिवारिक जीवन में भी मिस्टर कूल माने जाते हैं. इन दिनों अपनी फिल्म गब्बर की सफलता से खुश अक्षय ने अपने निजी जीवन में एक बीड़ा उठाया है. अक्षय अपने घर में काम करने वाली मेड की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाएंगे. ये मेड अक्षय के घर में 10 सालों से काम कर रही है और उनके दोनों बच्चों आरव और नितारा की देखभाल करती है.