अक्षय कुमार ने वेलेंटाइन डे के मौके पर अपनी वाइफ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट था. अक्षय दो फ्लावर बुके लेकर जिसमें से एक तो ट्विंकल के लिए था और दूसरा अपनी बेटी नितारा के लिए लेकर आए थे. अक्षय की एक क्यूट सी फोटो ट्विकंल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
ट्विंकल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अक्षय की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि मेरा बेस्ट फ्रेंड मुझे वेलेंटाइन सरप्राइज देने के लिए आया लेकिन उसने कहा कि एक गुलदस्ता तुम्हारे लिए है और एक मेरी बेटी के लिए. हैप्पी वेलेंटाइन डे.
And my best friend flies in for a Valentine’s day surprise with, ‘Both are not for you, one is for my daughter!’ #happyvalentinesday pic.twitter.com/rD4IHXmuNK
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) February 14, 2018
अक्षय और ट्विंकल बॉलीवुड के उन सेलिब्रेटी कपल में से हैं जिनकी बॉन्डिंग और प्यार हमेशा चर्चा में रहता है. दोनों के दो प्यारे बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं.
...तो इसलिए ट्विंकल को योद्धा कह रहे हैं अक्षय कुमार
अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी शादी के 16 साल पूरे कर लिए हैं. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना साल 2001 में शादी के बंधन में बंधे थे.
अक्षय ने कटरीना का भाई बनने से किया था साफ इंकार
अक्षय और ट्विंकल की सफल शादी का सबसे बड़ा राज है उन दोनों की आपसी अच्छी समझ और एक दूसरे को आदर देने की आदत. अक्षय फिल्मों से जुड़े हैं, मगर ट्विंकल खन्ना ने फिल्मों से अपना नाता तोड़ दिया है. अब वो इंटीरियर डिजाइनिंग करती हैं और कई पत्रिकाओं और अखबारों से जुड़ी हुई हैं. पर दोनों एक दूसरे के काम को पसंद करते हैं और एक दूसरे के काम को उतना ही अहमियत देते हैं. एक दूसरे की पसंद और काम को सम्मान देते हुए जिंदगी में आगे बढ़ने का नाम ही तो शादी है और अक्षय-ट्विंकल इस बात को बखूबी समझते हैं.