शुक्रवार को तापसी पन्नू की फिल्म 'नाम शबाना' का ट्रेलर ट्विटर इंडिया के ऑफिस में लॉन्च किया गया. यह फिल्म 'बेबी' का प्रीक्वल है. यानी इसमें तापसी पन्नू की 'बेबी' के पहले की कहानी दिखाई जाएगी.
On my way to the twitter office! As excited as u all 😁 #NaamShabanatrailer
— taapsee pannu (@taapsee) February 10, 2017
किसकी कहानी पर आधारित है 'नाम शबाना', जानें यहां
फिल्म में तापसी का नाम शबाना खान है. ट्रेलर देख कर तो यही अनुमान लगाया सकता है कि शबाना किसी अपने की तलाश में हैं. उनकी मदद के लिए मनोज वाजपेयी उनके साथ एक डील करते हैं. डील के मुताबिक, एजेंसी वाले उस व्यक्ति को ढूंढ़ने में शबाना की मदद करेंगे और बदले में शबाना को एजेंसी के लिए काम करना पड़ेगा.
तापसी की फिल्म 'रनिंग शादी.कॉम' का ट्रेलर रिलीज
फिल्म में शबाना का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. कुछ सीन्स में अक्षय कुमार और अनुपम खेर भी दिखाई दे रहे हैं. एक वेबसाइट से बात करते हुए तापसी ने कहा, फिल्म में मेरा किरदार बहुत मजबूत है और मैं बहुत से एक्शन सीन्स करते हुए दिखूंगी. लेकिन निजी जिंदगी में मैंने कभी किसी को थप्पड़ भी नहीं मारा है. यह किरदार मेरे कंफर्ट जोन से बिल्कुल अलग था.
From ordinary to extra-ordinary, this is Shabana's story before BABY. #NaamShabanaTrailer https://t.co/hyCCpvO4P4
— taapsee pannu (@taapsee) February 10, 2017
तापसी ने आगे बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए मार्शल आर्ट्स और ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ली है. वो कहती हैं, शूटिंग शपुरू होने से दो महीने पहले मैंने ट्रेनिंग शुरू कर दिया था.
फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी.
देखें फिल्म का ट्रेलर: