scorecardresearch
 

क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अक्षय कुमार? खुद बताया अपना प्लान

अक्षय कुमार की फिल्मों  के सब्जेक्ट की वजह से यह कहा गया कि वो बीजेपी से सिम्पैथी रखते हैं और राजनीति में आ सकते हैं. हालांकि अब एक इंटरव्यू में अक्षय ने ऐसी बातों को सिरे से खारिज किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार (PHOTO: इंस्टाग्राम)
अक्षय कुमार (PHOTO: इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्टर अक्षय कुमार अब तक अपने कर‍ियर में कई सामाज‍िक मुद्दों पर बनी फिल्म में काम कर चुके हैं. अक्षय की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कई र‍िकॉर्ड भी बनाए. कुछ फिल्मों में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का संदेश भी दिया गया. ऐसी फिल्मों के बाद अक्षय का नाम बीजेपी के साथ जोड़ा गया और कहा यह गया कि एक्टर जल्द ही राजनीत‍ि में एंट्री कर सकते हैं.

अक्षय के लोकसभा चुनाव भी लड़ने की खबरें सामने आईं. लेकिन एक इंटरव्यू में अक्षय ने इन खबरों पर फुलस्टॉप लगा द‍िया है. उन्होंने कहा, मुझे राजनीत‍ि में कभी नहीं आना है. अक्षय ने कहा, "जो संदेश मैं देना चाहता हूं. जो काम मैं करना चाहता हूं. वो सब मैं फिल्मों में काम करते हुए बेहतर तरीके से कर सकता हूं. मुझे नहीं लगता कि राजनीत‍ि में आने के बाद मैं वो सब कर सकूंगा."

Advertisement

अक्षय ने कहा, "जब मैंने टॉयलेट एक प्रेम कथा कि उसके बाद कई बदलाव देखे. पैडमैन के बाद लोगों को सैनेटरी पर बात करते हुए पब्ल‍िक प्लेस में देखा. अब यह बड़े शहरों में टैबू नहीं है. स‍िनेमा का पावर समाज पर देखना अद्भुत है." अक्षय ने कहा, "जब मैंने एयरल‍िफ्ट की उसके पहले कितने लोगों को देश का शानदार करनामा पता नहीं था. ग‍िनीज बुक में हमारा नाम है ये नहीं पता था. लोग हॉलीवुड की 300 फिल्म को जानते हैं लेकिन अपने देश के बहादुरों के बारे में नहीं जानते हैं."

View this post on Instagram

It's a Flaming Week for #Kesari 🔥 Warming up with @itsrohitshetty for Khatron Ke Khiladi. Watch this space!! P.S. Don’t tell my Wife 😜

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Literally, all fired up for my association with @primevideoin’s THE END (working title). Trust me, this is only the beginning 😉 @abundantiaent

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय ने बताया, "मैं अपने देश के सच्चे बहादुरों की कहान‍ियों को पर्दे पर द‍िखाना चाहता हूं. यही वजह है कि मैं केसरी फिल्म में काम कर रहा हूं."

Advertisement

बता दें 21 मार्च को र‍िलीज हो रही अक्षय कुमार की फिल्म केसरी फिल्म की कहानी 1897 में सारागढ़ी की उस लड़ाई पर आधारित है जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना के 21 सिख जवानों ने 10 हजार अफगानी सैनिकों से लोहा लिया था. 

Advertisement
Advertisement