scorecardresearch
 

जब विदेश में शूटिंग ना होने पर फिल्म करने से मना कर देते थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था जब कोई मुझे स्क्रिप्ट सुनाने आता था और मेरी लोकेशन देश के किसी हिस्से में बताता था तो मैं उसे मना कर देता था. लेकिन अगर वो कहता कि इंटरवल के बाद हीरो विदेश जाता है तो मैं उसे बुला लेता था.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार पिछले कई सालों से अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत से एक मुकाम हासिल किया है. हालांकि ये सब अक्षय के लिए आसान नहीं रहा. एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले अक्षय ने बॉलीवुड में आने के बाद अपनी कई आकांक्षाएं भी पूरी की. इनमें से उनकी एक इच्छा दुनिया भर में घूमने की थी जिसे अक्षय ने इंडस्ट्री में आने के बाद एक्सप्लोर किया. एक दौर तो ऐसा था जब अक्षय विदेशों में ही शूटिंग को प्राथमिकता देते थे.

अक्षय ने एक इंटरव्यू में मजाकिया अंदाज में बताया था कि जब मेरी शादी नहीं हुई थी तब मैं कई बार विदेश में शूटिंग करता था. दरअसल मुझे घूमने का बड़ा शौक था. अगर आपने देखा हो तो मैंने कई फिल्मों की शूटिंग बाहर की लोकेशन में की है. उस समय ये हालात थे कि जब कोई मुझे स्क्रिप्ट सुनाने आता था और मेरी लोकेशन देश के किसी हिस्से में बताता था तो मैं उसे मना कर देता था लेकिन अगर वो कहता कि इंटरवल के बाद हीरो विदेश जाता है तो मैं उसे बुला लेता था.

Advertisement

View this post on Instagram

There’s an army of people working day and night to keep us safe, our families safe. Lets together say #DilSeThankYou to them because that’s the least we can do. @my_bmc #MumbaiPolice

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है अक्षय की फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय एक पुलिसवाले के रोल में ही नजर आएंगे. इस फिल्म में कटरीना कैफ भी लीड भूमिका में हैं. अक्षय और कटरीना लंबे समय बाद किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं. इसके अलावा भी अक्षय के पास पृथ्वीराज, लक्ष्मी बॉम्ब और बेल बॉटम जैसे प्रोजेक्ट्स हैं. कोरोना वायरस के चलते सूर्यवंशी की रिलीज डेट भी आगे खिसक गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार अपनी फिल्म लक्ष्मीबॉम्ब को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement