scorecardresearch
 

प्रियंका के साथ अपने रिश्तों के बारे में अक्षय ने तोड़ी चुप्पी

2000 के दशक में अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की खबरें बहुत जोरों पर थीं. उस समय तो प्रियंका से अपने रिश्ते के बारे में अक्षय ने कुछ नहीं कहा था लेकिन अब उन्होंने एक टीवी शो में इसकी चर्चा की है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

अक्षय कुमार ने साल 2003 में पहली बार प्रियंका चोपड़ा के साथ 'अंदाज' फिल्म में काम किया था. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट रही थी. धीरे-धीरे उनके अफेयर की अफवाहें उड़ने लगी.

'हुक्का बार' पर जमकर थिरके अक्षय और रणवीर

 खबरों के मुताबिक दोनों के रिश्तों के कारण ट्विंकल और अक्षय के बीच दूरियां आ गई थीं. उस समय ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका के साथ कभी कोई फिल्म ना करने की कसम दे दी थी. उसके बाद अक्षय ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए ट्विंकल की बात मान ली थी.

अक्षय कुमार का खुलासा- कम फीस में परफॉर्म करो तो मिलता है अवॉर्ड

अक्षय-प्रियंका ने साल 2005 में 'वक्त' में आखिरी बार साथ काम किया था. उस समय अक्षय ने प्रियंका के साथ अपने रिश्तों के बारे में कुछ नहीं कहा था. 12 साल बाद जब अक्षय से 'आप की अदालत' में ये पूछा गया कि क्या आपने प्रियंका के साथ कभी काम ना करने की कमस खाई थी. इस पर अक्षय ने कहा, 'ऐसी कोई बात नहीं है. मैंने प्रियंका के साथ पांच फिल्में की थीं. रानी मुखर्जी के अलावा मैंने सारी हीरोइनों के साथ काम किया है. अगर मौका मिले तो मैं जरूर प्रियंका के साथ काम करूंगा.'

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा और प्रियंका चोपड़ा हुए इंटिमेट
जब उनसे इसके बारे में थोड़ा और पूछा गया तो अक्षय ने कहा, 'प्रियंका को यहां बुलाकर पूछिए कि क्या उन्हें मुझसे कोई प्रॉब्लम है.'

Advertisement
Advertisement