scorecardresearch
 

वो एक फिल्म जिसे अपने बच्चों को कभी नहीं दिखाना चाहते हैं अक्षय कुमार

अक्षय कुमार आजकल कई कारणों से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका पीएम मोदी के साथ नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू काफी सुर्खियों में बना रहा. इसके अलावा उन्होंने अपनी नागरिकता को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया काफी एक्टिव हो गया था.

Advertisement
X
अपने बेटे के साथ अक्षय कुमार
अपने बेटे के साथ अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार आजकल कई कारणों से सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका पीएम मोदी के साथ नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू काफी सुर्खियों में बना रहा. इसके अलावा उन्होंने अपनी नागरिकता को लेकर एक ट्वीट किया था जिसके बाद सोशल मीडिया काफी एक्टिव हो गया था. अक्षय कुमार इन सबके बीच अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी काफी व्यस्त चल रहे हैं और हाल ही में वे एक अवॉर्ड फंक्शन में दिखाई दिए.

अक्षय इस दौरान स्टेज पर राधिका आप्टे और विक्की कौशल के साथ नज़र आए. एक अवॉर्ड्स फंक्शन के दौरान अक्षय से कई दिलचस्प सवाल पूछे गए. विक्की कौशल ने उनसे पंजाबी में पूछा कि आपकी ऐसी कौन सी फिल्म है जिन्हें आप बच्चों को नहीं दिखाना चाहेंगे?

अक्षय ने स्माइल करते हुए जवाब दिया, "एक फिल्म है जिसे मैं अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहूंगा, वो है मेरी फिल्म 'गरम मसाला' क्योंकि उस फिल्म में एक बार में 3-4 लड़कियों को डेट कर रहा था और इस कॉमेडी फिल्म में मेरा काफी दिलफेंक किस्म का किरदार था."

Advertisement

"मैं उन्हें वैसे भी समझाना चाहूंगा कि बेटे वो जमाना बीत गया है, वो सब तरीके भूल जाओ. आजकल लड़कियों के पास मेकअप के सामान से ज्यादा ट्रैकिंग का सामान काफी होता है तो वो आपको ट्रैक कर लेंगी तो ये सब चीज़ों पर ज्यादा ध्यान मत दो."

View this post on Instagram

Hello Ahmedabad, team #Kesari has dropped in for a quick hello 🙋🏻‍♂️🙋🏻‍♀️ @parineetichopra

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

Do you ever wonder whether PM Modi manages to laugh during the heat of the election campaign? You’ll get the answer tomorrow at 9am on ANI, in an informal and non-political conversation that I got the chance to do with @narendramodi ji. Do watch!

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

View this post on Instagram

The cop universe just got bigger as #Sooryavanshi takes charge! @ajaydevgn @ranveersingh @itsrohitshetty @karanjohar @katrinakaif #KareenaKapoor @saraalikhan95 @rohitshettypicturez @reliance.entertainment @dharmamovies #CapeOfGoodFilms

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

विक्की ने अक्षय कुमार से ये भी पूछा कि उन्हें अपनी पत्नी टि्वंकल खन्ना एक एक्टर के तौर पर ज्यादा पसंद हैं या एक लेखक के तौर पर ? इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि मुझे ट्विंकल खाना अपनी पत्नी के तौर पर ज्यादा पसंद है.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग निपटा चुके हैं. इस फिल्म में वे करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ काम करते हुए दिखेंगे. इसके अलावा अक्षय फिल्म मंगल मिशन में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा रोहित शेट्टी के साथ उनकी फिल्म सूर्यवंशी अगले साल रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement