scorecardresearch
 

क्या मिशन मंगल में पीएम मोदी भी आएंगे नजर? अक्षय कुमार ने बताया

इस फिल्म को लेकर ये भी अफवाह थी कि पीएम नरेंद्र मोदी इस फिल्म के अंत में एक स्पेशल अपीयरेंस देंगे. हालांकि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने इन अफवाहों का खंडन किया

Advertisement
X
अक्षय कुमार और पीएम मोदी
अक्षय कुमार और पीएम मोदी

Advertisement

अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल को लेकर उत्साहित तो हैं ही साथ ही वे इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़कर काफी गर्व भी महसूस कर रहे हैं. ये फिल्म इसरो के वैज्ञानिकों के मिशन मंगल की कहानी कहती है जिन्होंने इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए रात-दिन एक कर दिया था. इस फिल्म को लेकर ये भी अफवाह थी कि पीएम नरेंद्र मोदी इस फिल्म के अंत में एक स्पेशल अपीयरेंस देंगे. हालांकि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि 'आप सुनी-सुनाई बात पर विश्वास ना करें. जब आना होगा, मैं आपको खुद ही बता दूंगा.'

अक्षय कुमार और पीएम मोदी की करीबियों से देश वाकिफ है. लोकसभा चुनाव 2019 में अक्षय ने पीएम मोदी का नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू लिया था. अक्षय और पीएम मोदी का ये इंटरव्यू काफी विवादों में भी रहा था. इससे पहले भी अक्षय कुमार पीएम मोदी के साथ कई मौकों पर मुलाकात कर चुके हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Yeh sirf ek kahaani nahi balki ek misaal hai uss namumkin sapne ki jise mumkin kiya India ne. #MissionMangalTrailer out now! Link in bio. @taapsee @aslisona @balanvidya @sharmanjoshi @nithyamenen @iamkirtikulhari @foxstarhindi #HopeProductions #CapeOfGoodFilms #JaganShakti @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय इस फिल्म में मिशन के डायरेक्टर यानी राकेश धवन का किरदार निभा रहे हैं. वे फिल्म में इस प्रोजेक्ट को लीड करते हैं और बाकी लोगों में उत्साह जगाने की कोशिश करते हैं कि ये बेहद मुश्किल मिशन भी सफल हो सकता है. इस फिल्म को लेकर अक्षय कह चुके हैं कि ये फिल्म महिलाओं के बारे में है. मिशन मंगल के साथ ही साथ प्रभास की साहो और जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. अक्षय ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि आजकल कई फिल्में बन रही हैं और तारीख उन सभी के लिए है जो अपनी फिल्मों को इन डेट्स पर रिलीज़ कराना चाहता है. 

अक्षय ने ये भी खुलासा किया कि मिशन मंगल की रिलीज के साथ ही इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन के 50 साल पूरे होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को रिलीज होने जा रही है. एक बहुत ही इत्तेफाक की बात है कि इसरो 15 अगस्त 1969 को शुरू हुआ था. हम जब अपनी फिल्म रिलीज़ कर रहे हैं तो इसरो के 50 साल पूरे हो जाएंगे और ये महज संयोग ही है क्योंकि हमने ऐसा कुछ सोचा नहीं था.

Advertisement
Advertisement