अक्षय कुमार और करण जौहर मिलकर एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. फिल्म का निर्देशन आइ हेट लव स्टोरीज फेम पुनीत मल्होत्रा करेंगे. फिल्म में दो हीरो होंगे, उनमें से एक अक्षय कुमार हैं और दूसरे हीरो का नाम भी जल्द ही सामने आ जाएगा.
करण जौहर कहते हैं, ‘फिलहाल मैं ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता. सिर्फ इतना ही कहूंगा कि यह सोशल मैसेज लिए एक हार्ड हिटिंग मूवी है. पुनीत फिल्म की पटकथा लेकर मेरे पास आए तो मैंने इसे अक्षय कुमार को दिखाया, उन्हें यह आइडिया जम गया.’
उनका कहना है कि अगर धर्मा प्रोडक्शन अक्षय कुमार के साथ जुड़ा है तो यह एक सही फिल्म होगी. खास यह कि फिल्म कामर्शियल होने के साथ ही एक संदेश भी समेटे होगी. उधर अक्षय कहते हैं, ‘हम बहुत ही पैशनेट प्रोड्यूसर हैं जिनका लक्ष्य सिर्फ एंटरटेन करना है.’
करण की मम्मी हीरू जौहर और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्म को को-प्रोड्यूस कर रही हैं. ट्विंकल के बचपन के दोस्त करण इस नई रिलेशनशिप पर इमोशनल होकर कहते हैं, ‘यह एसोसिएशन प्रोफेशनल न होकर इमोशनल है. मैं टीना (ट्विंकल) को चार साल की उम्र से जानता हूं. मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि मेरी मम्मी और टीना फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं.’
पुनीत के बारे में करण कहते हैं, ‘अक्षय के साथ अपनी फिल्म शुरू करने से पहले वे इमरान खान और करीना कपूर की लव स्टोरी को डायरेक्ट करेंगे.’ देखें बॉलीवुड का यह नया कोलेबोरेशन क्या रंग लाता है.