एक्टर जैकी भगनानी इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर है लेकिन सोशल मीडिया पर अपना प्रेजेंस दर्ज कराते रहते हैं. वह अक्षय कुमार के बड़े फैन हैं. इतना ही नहीं जैकी आजकल अक्षय के एक्सरसाइज को भी फॉलो कर रहे हैं. जैकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिस पर अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कमेंट करते हुए लिखा है- 'हिप्ट डोंट लाई'
जैकी भगनानी ने ट्विटर अकाउंट पर अपना एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो साझा किया है. इसमें वह हूला हूप को अपने कमर पर घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ''अक्षय सर मैंने आपको एक वीडियो में यह एक्सरसाइज करते हुए देखा है जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं सही कर रहा हूं.''
Had seen you sir, @akshaykumar do it in one of your videos and was totally inspired by it. Hope I’m doing it good enough. 🙏 pic.twitter.com/Nr6s6GtFH6
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) March 15, 2019
Yes sir @akshaykumar , the next thing on my bucket list is to cycle with free hand like you. And #kesari is looking amazing sir, cant wait to see it. 😁 https://t.co/4gM42spexK
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) March 15, 2019
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
इस पोस्ट के रिप्लाई में अक्षय ने मजाकिया अंदाज में कहा- ''यह अच्छी चीज है. ऐसा लग रहा है जैसे कोई प्रैक्टिस कर रहा है.'' इसके आगे उन्होंने लिखा- ''हिप्स डोंट लाई ( हिप्स झूठ नहीं बोलते).' वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकी ने पिछले साल तमिल डेब्यू किया था. इस हॉरर कॉमेडी फिल्म मोहिनी में त्रिशा कृष्णन उनके अपोजिट नजर आई थीं. 2018 में जैकी ने नितिन कक्कड़ के निर्देशन में बनी फिल्म मित्रों में काम किया था. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई थी.
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 21 मार्च को रिलीज हो रही है. इसमें फीमेल लीड में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी. इसके अलावा हाउसफुल 4 पर भी काम कर रहे हैं. इसमें उनके अलावा बॉबी देओल, कृति सेनन, रितेश देशमुख, राणा दग्गुबती नजर आएंगे. यह हिट फ्रेंचाइजी हाउसफुल फिल्म का चौथा पार्ट है.