scorecardresearch
 

UP में टैक्स फ्री हुई 'एयरलिफ्ट', अक्षय कुमार ने CM को कहा शुक्रिया

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और निमरत कौर की फिल्म 'एयरलिफ्ट' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है और खूब तारीफें बटोर रही है.

Advertisement
X
फिल्म 'एयरलिफ्ट'
फिल्म 'एयरलिफ्ट'

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर वो अच्छी तरह राज करना जानते हैं. उन्हें अवॉर्ड्स की भूख नहीं है. वो अपनी सक्सेसफुल फिल्मों और बढ़ती फैन फॉलोइंग से बेहद खुश हैं.

हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' बॉक्स ऑफिस पर धमाका तो कर ही रही है, साथ ही ऑडियंस और क्रिटिक्स की तारीफें भी बटोर रही है.

जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस फिल्म को अपने स्टेट में टैक्स फ्री कर दिया, तो अक्षय ने ट्विटर के जरिए उन्हें धन्यवाद भी कहा.

22 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म 1990 के समय पर आधारित है जब ईराक और कुवैत का युद्ध चल रहा था. फिल्म की कहानी इस प्लॉट पर बनी गई है कि उस समय कैसे एक शख्स ने कुवैत में बसे एक लाख सत्तर हजार भारतीयों को वहां से निकालने में मदद की. फिल्म में अक्षय के अपोजिट निमरत कौर लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement