अक्षय कुमार सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'अकीरा' में कैमियो करते नजर आ सकते हैं. हाल ही में अक्षय ने जॉन अब्राहम और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'ढिशूम' में भी कैमियो किया था और उनके परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा भी था.
बता दें 'अकीरा' के डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस हैं. मुरुगदॉस ने इसके पहले अक्षय और सोनाक्षी को लेकर 'हॉलीडे' मूवी भी बनाई थी. 'अकीरा' सोनाक्षी की सोलो स्टारर फिल्म है. हो सकता है अक्षय इसमें हमें महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएं. अक्षय और सोनाक्षी ने इससे पहले 'राउडी राठोर', 'हॉलीडे' और 'जोकर' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
फिल्म में सोनाक्षी दबंग अवतार में सिस्टम और भ्रष्टाचारी पुलिस वालों से दो-दो हाथ करती दिखेंगी. फिल्म में सोनाक्षी अकीरा नाम की ऐसी लड़की का किरदार अदा कर रही हैं जो जोधपुर से मुंबई पढ़ाई के लिए आती हैं लेकिन फिर अचानक कॉलेज के किसी सुसाइड केस में उसे फंसाने की कोशिश की जाती है. लेकिन अकीरा सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाती है. वह उनका ना सिर्फ विरोध करती है बल्कि उनकी जमकर धुलाई भी करती है.