महाराष्ट्र में सूखे से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए कई जाने-माने चेहरे आगे आ रहे हैं. इस लिस्ट में हाल ही में एक और एंट्री है बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की.
अक्षय किसानों के लिए 90 लाख रुपये डोनेट कर रहे हैं. महाराष्ट्र में सूखे की वजह से पिछले काफी समय से वहां के किसान बदहाली के शिकार हो रहे हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए एक्टर नाना पाटेकर ने मराठवाड़ा के किसानों के लिए 'नाम फाउंडेशन' नामक एक संस्था बनाई और आर्थिक रूप से भी उनकी काफी सहायता की.
15 सितम्बर को नाना पाटेकर ने अपनी यह संस्था रजिस्टर करवाई और सबका दिल जीत लिया. नाना के इस कदम के बाद अक्षय उन 180 किसान परिवारों की मदद के लिए आगे आए हैं जिनके सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. अक्षय यह 90 लाख रुपये का दान कुल 6 किश्तों में करेंगे. अक्षय के ऑफिस के लोगों ने महाराष्ट्र के बीद में जाकर वहां की 30 विधवाओं को 50-50 हजार रुपये दिए.
लगातार तीसरी बार सूखे के चलते इसी साल अभी तक करीब 700 लोग आत्महत्या कर चुके हैं. इससे पहले साल 2014 में 574 लोगों ने आत्महत्या की थी. अक्षय कुमार और नाना पाटेकर के अलावा क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे भी 5 लाख रुपये डोनेट कर चुके हैं.