अक्षय कुमार 'सिंह इज ब्लिंग' का प्रमोशन करने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं. उन्होंने दर्शकों से कहा है कि वे इस नई फिल्म के पसंदीदा दृश्यों को शेयर करें और अगर ये दृश्य अभिनेता की भी पसंद के निकले तो पांच विजेताओं को साइन किए हुए टिकट मिलेंगे.
फिल्म 'बॉस' के अभिनेता ने यह शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. वह पांच विजेताओं के लिए टिकटों पर साइन करेंगे.
अक्षय ने शुक्रवार रात ट्विटर पर लिखा , 'फिल्म देखो और पसंदीदा सीन को शेयर करें और अगर सीन मुझे पसंद हैं तो पांच विजेताओं के टिकटों पर साइन होंगे. परिणाम रविवार को.'
Watch @sibthefilm ,share ur fav. scene
using #FavSIBMoment & if it's the same as mine, 5 winners get autographed tickets
:) Results - Sunday
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 2,
2015
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स द्वारा निर्मित है. इसमें एमी जैक्सन, केके मेनन और लारा दत्ता प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म बीते शुक्रवार को रिलीज
हुई.