मशहूर जादूगर पीसी सरकार पर फिल्म बनने जा रही है. इसमें जादूगर का रोल करेंगे अक्षय कुमार. इस फिल्म को गुलाब गैंग फेम डायरेक्टर सौमिक सेन बनाने जा रहे हैं.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अक्षय को फिल्म की स्क्रिप्ट दे दी गई है. वह पहली बार किसी बायोपिक में काम करने को लेकर खासे उत्साहित हैं. फिल्म आगे चलकर किसी विवाद में न फंसे, इसलिए डायरेक्टर सेन ने पहले ही पीसी सरकार के बेटे से जरूरी इजाजत ले ली है.
गौरतलब है कि दिवंगत पीसी सरकार भारत के सबसे नामी जादूगर थे. उनकी हवा में लड़कियों को उड़ाने वाली ट्रिक काफी मशहूर थी.