scorecardresearch
 

मशहूर जादूगर पीसी सरकार का रोल अदा कर सकते हैं अक्षय कुमार

मशहूर जादूगर पीसी सरकार पर फिल्म बनने जा रही है. इसमें जादूगर का रोल करेंगे अक्षय कुमार. इस फिल्म को गुलाब गैंग फेम डायरेक्टर सौमिक सेन बनाने जा रहे हैं.

Advertisement
X
Akshay kumar
Akshay kumar

मशहूर जादूगर पीसी सरकार पर फिल्म बनने जा रही है. इसमें जादूगर का रोल करेंगे अक्षय कुमार. इस फिल्म को गुलाब गैंग फेम डायरेक्टर सौमिक सेन बनाने जा रहे हैं.

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अक्षय को फिल्म की स्क्रिप्ट दे दी गई है. वह पहली बार किसी बायोपिक में काम करने को लेकर खासे उत्साहित हैं. फिल्म आगे चलकर किसी विवाद में न फंसे, इसलिए डायरेक्टर सेन ने पहले ही पीसी सरकार के बेटे से जरूरी इजाजत ले ली है.

गौरतलब है कि दिवंगत पीसी सरकार भारत के सबसे नामी जादूगर थे. उनकी हवा में लड़कियों को उड़ाने वाली ट्रिक काफी मशहूर थी.

Advertisement
Advertisement