सुपरस्टार सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस' में जल्द ही मिस्टर खिलाडी 'अक्षय कुमार' एंट्री करेंगे. इस शो पर अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'एयरलिफ्ट' को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे.
खबरों के मुताबिक, अक्षय कुमार 'बिग बॉस' के एक एपिसोड को सलमान खान के साथ होस्ट करेंगे और प्रतियोगियों की जमकर क्लास लेते हुए नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक, 'यह बात बिल्कुल सही है कि अक्षय कुमार बिग बॉस के प्रतियोगियों का टास्क और भी मुश्किल करेंगे.
अक्षय के अलावा 'बिग बॉस' के घर जल्द ही शाहरुख खान और काजोल भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'दिलवाले' को प्रमोट करेंगे. इन दिनों यह जोड़ी लंदन में फिल्म 'दिलवाले' के प्रमोशन में जुटी है.