बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे शाहिद कपूर और अक्षय कुमार एक दूसरे को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने वाले हैं.
दरअसल शाहिद कपूर की फिल्म 'उड़ता पंजाब' और अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' की रिलीज डेट अगले साल गणतंत्र दिवस पर रखी गयी है. बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर टकराव पहले भी हो चुका है जब कुछ साल पहले अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार' और शाहरुख खान की 'जब तक है जान भी' एक ही डेट पर रिलीज हुई थी. फिलहाल बॉलीवुड डायरेक्टर्स फिल्म रिलीज डेट को लेकर काफी एतिहात बरत रहे हैं. हाल ही में वेलकम टू कराची के मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर क्लैश ना होने के लिए फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है.
अब देखना यह देखना मजेदार होगा कि फिल्म 'एयरलिफ्ट' और 'उड़ता पंजाब' में से कौन सी फिल्म बॉलीवुड पर राज करेगी.