अक्षय कुमार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वह लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं. अक्षय फिलहाल 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अब
खबरें आ रही हैं कि अक्षय ने 'सनम रे' की डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार के साथ फिल्म साइन की है.
हालांकि फिल्म में अक्षय की हीरोइन कौन होगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लोकिन अक्षय का फिल्म में दिखना तय है. अक्षय सुभाष कपूर की 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग खत्म करने के बाद सितम्बर के दूसरे या तीसरे हफ्ते से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
अक्षय और दिव्या एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं. इसलिए अक्षय को इस फिल्म के लिए हामी भरने में ज्यादा समय नहीं लगा. आपको बता दें कि दोनों ने 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' में साथ काम काम भी किया है, जिसमें दिव्या, अक्षय की पत्नी के किरदार में थी. इससे पहले दिव्या 'यारियां' और 'सनम रे' जैसी फिल्में डायरेक्ट डायरेक्ट कर चुकी हैं.
फिलहाल अक्षय 'रुस्तम' के प्रमोशन में बिजी हैं. 'रुस्तम' 12 अगस्त को रिलीज होगी. आपको बता दें कि 12 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 'रुस्तम' और रितिक की 'मोहनजोदड़ो' की भिड़ंत होने वाली है.