बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं लेकिन इसी के साथ वो अपनी अगली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में बिजी हैं. जी हां, अक्षय को पता है किस तरह अपने हॉलीडे के साथ-साथ काम को मैनेज करना है.
रवीना के साथ बनेगी अक्षय की जोड़ी, इस TV शो में आएंगे नजर
एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का नया पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में अक्षय एक हाथ में लालटेन और दूसरे हाथ में लोटा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले भी अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज कर चुके हैं. फिल्म का ट्रेलर 11 जून को रिलीज किया जाएगा.
Ek TOILET Revolution!!! Starts in 2 days... TOILET TRAILER IN 2DAYS pic.twitter.com/wIVQ7DVpBU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 9, 2017
बता दें कि ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रोजेक्ट 'स्वच्छ भारत अभियान' पर बेस्ड है. इस फिल्म को श्री नारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे है. फिल्म में 'दम लगा के हइशा' फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी.
हाल ही में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ट्विटर पर इसकी जमकर तारीफ की और उन्होंने इसको टैक्स फ्री करने की मांग कर डाली. एक्टर अक्षय कुमार की लीग से हटकर बनी फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Watched trailer of @akshaykumar's #ToiletEkPremKatha. Based on true incidents, it promotes #SwachhBharat.Should be made #TaxFree. #SuperHit! pic.twitter.com/eShhkepeIP
— Pahlaj Nihalani (@NihalaniPahlaj) June 8, 2017
रियल लाइफ हीरो बनेंगे अक्षय कुमार, 64 मजदूरों की बचाएंगे जान
खबरे आई थी कि एक्टर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' और अक्षय की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की रिलीज डेट एक होने की वजह से इन दोनों के बीच कड़ी टक्कर हो सकती थी लेकिन शाहरुख ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट एक हफ्ते पहले खिसका ली जिससे दोनों फिल्मों को कोई नुकसान न हो.