scorecardresearch
 

अपनी ही बारात में नाचते दिखे अक्षय, बोले- टॉयलेट नहीं तो दुल्हन नहीं

अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के पोस्टर्स लगतार रिलीज हो रहे हैं जिन्हें देखकर फैंस का क्रेज इस फिल्म के लिए और बढ़ता जा रहा है...

Advertisement
X
टॉयलेट: एक प्रेम कथा फिल्म का नया पोस्टर
टॉयलेट: एक प्रेम कथा फिल्म का नया पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक के बाद एक अपनी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के पोस्टर्स रिलीज कर रहे हैं. ऐसा पहली बार होगा जब अक्षय अपनी किसी फिल्म को इतना प्रमोट कर रहे हैं.

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म का चौथा पोस्टर हाल ही में रिलीज ही किया था कि उन्होंने फिल्म का एक और नया पोस्टर आज ट्विटर पर शेयर किया है. हालांकि ये पोस्टर उनके बाकी पोस्टर से अलग नजर आ रहा है. इस पोस्टर में अक्षय गले में नोटों की माला डाले अपनी ही बारात में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हाथ में लालटेन और लोटा पकड़ कहां चले अक्षय कुमार

बता दें कि, अक्षय ने अभी तक फिल्म के पांच पोस्टर्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. इन सभी पोस्टर्स में फिल्म से जुड़े खास मैसेज शेयर किए जा रहे हैं. इस नए पोस्टर में भी अक्षय ने मैसेज दे ने की कोशिश की है जिसमें लिखा है, 'नो टॉयलेट, नो ब्राइड' यानी कि जहां टॉयलेट नहीं वहां दुल्हन भी नहीं.

Advertisement

लड़की के सामने चिल्लाकर कहने लगे अक्षय कुमार 'टॉयलेट आ रही है'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रोजेक्ट 'स्वच्छ भारत अभियान' पर बेस्ड फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' का ट्रेलर रव‍िवार को रिलीज होने वाला है. इस फिल्म को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 'दम लगा के हइशा' फेम एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इसमें अक्षय कुमार की पत्नी के रोल में नजर आएंगी.

रवीना के साथ बनेगी अक्षय की जोड़ी, इस TV शो में आएंगे नजर

रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की इस फिल्म की काफी तारीफें बटोर रही है. अक्षय कुमार ने फिल्म के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. हाल ही में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ट्विटर पर इसकी जमकर तारीफ की और उन्होंने इसको टैक्स फ्री करने की मांग कर डाली. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement