अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के सुपर स्टार्स में होती है, लेकिन उनका सारा स्टारडम डायरेक्टर नीरज पांडेय के सामने धरा रह गया. 'ए वेडनेस डे' जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज और अक्षय कुमार फिल्म "बेबी" में साथ काम कर रहे हैं. 'बेबी' का प्रमोशन टि्वटर पर
अबू धाबी में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय और राणा दुगुबत्ती के बीच एक सीन शूट होना था. ये दोनों टेक पर टेक देते रहे और डायरेक्टर रीटेक करता रहे. इस तरह एक के बाद एक 25 रीटेक हुए, तब जाकर नीरज पांडेय को सीन पसंद आया और उन्होंने ओके किया. अक्षय और राणा को ये 25 रीटेक 50 डिग्री तापमान में करने पड़े.
गौरतलब है कि अक्षय कुमार और राणा दुगुबत्ती पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म बेबी 23 तारीख को रिलीज होगी.