scorecardresearch
 

नीरज पांडेय ने 50 डिग्री टेम्परेचर में अक्षय से कराए 25 रीटेक

अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के सुपर स्टार्स में होती है, लेकिन उनका सारा स्टारडम डायरेक्टर नीरज पांडेय के सामने धरा रह गया

Advertisement
X
Akshay Kumar
Akshay Kumar

अक्षय कुमार की गिनती बॉलीवुड के सुपर स्टार्स में होती है, लेकिन उनका सारा स्टारडम डायरेक्टर नीरज पांडेय के सामने धरा रह गया. 'ए वेडनेस डे' जैसी फिल्म बनाने वाले नीरज और अक्षय कुमार फिल्म "बेबी" में साथ काम कर रहे हैं. 'बेबी' का प्रमोशन टि्वटर पर

Advertisement

अबू धाबी में इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय और राणा दुगुबत्ती के बीच एक सीन शूट होना था. ये दोनों टेक पर टेक देते रहे और डायरेक्टर रीटेक करता रहे. इस तरह एक के बाद एक 25 रीटेक हुए, तब जाकर नीरज पांडेय को सीन पसंद आया और उन्होंने ओके किया. अक्षय और राणा को ये 25 रीटेक 50 डिग्री तापमान में करने पड़े.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और राणा दुगुबत्ती पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं. फिल्म बेबी 23 तारीख को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement