scorecardresearch
 

टिप-टिप बरसा पानी के रीमेक पर ट्रोल अक्षय कुमार, रवीना टंडन को इग्नोर करने पर भड़के फैंस

अक्षय कुमार फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में कटरीना कैफ उनके अपोजिट हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के आइकॉनिक सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी को रीक्रिएट किया जाएगा.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में कटरीना कैफ उनके अपोजिट रोल में हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार के आइकॉनिक सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी को रिक्रिएट किया जाएगा. लेकिन इस रीक्रिएशन से अक्षय के फैंस खुश नजर नहीं आ रहे हैं. अक्षय कुमार को गाने के रीक्रिएशन के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

बता दें कि साल 1994 में आई फिल्म मोहरा का गाना टिप टिप बरसा पानी काफी पॉपुलर हुआ था. गाने में रवीना और अक्षय की जोड़ी देखने को मिली थी. ये गाना आज भी काफी पॉपुलर है.

फैंस का कहना है कि अक्षय कुमार रवीना टंडन को इग्नोर कर रहे हैं. बिना रवीना के ये गाना कभी भी उतना हिट नहीं हो पाता. एक यूजर ने लिखा- 'अक्की हम आपको प्यार करते हैं. लेकिन रवीना को सॉन्ग टिप-टिप बरसा पानी का श्रेय देना मत भूलिए. यह गाना सिर्फ आपकी वजह से हिट नहीं हुआ. मैं रवीना का बहुत बड़ा फैन नहीं था, लेकिन कटरीना इसे कभी रीक्रिएट नहीं कर सकती.'

Advertisement

एक ने लिखा- सम्मान के साथ सर, किसी को याद नहीं है कि आप उस गीत में भी थे. वहीं दूसरे ने लिखा- ओह, आप उस गाने में मेल लीड थे? मुझे यह बताने के लिए धन्यवाद. मैं टिप टिप बरसा पानी को रवीना, पीली साड़ी और बारिश के बारे में याद कर सकता हूं. वैसे ये कौन सी फिल्म थी. एक ने लिखा- गाने में आप अच्छे थे, लेकिन येलो साड़ी में रवीना को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता.

पिछले दिनों रवीना टंडन ने भी इस गाने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पूछा गया था कि गाने के रीक्रिएशन वर्जन के बारे में उनका क्या ख्याल है? रवीना टंडन ने कहा- ''ये अद्भुत है. मुझे गानों के रीमिक्स वर्जन पसंद हैं.

Advertisement
Advertisement