अक्षय कुमार के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. इस साल रिलीज हुई उनकी तीनों फिल्में 'एयरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3' और 'रुस्तम' तीनों ही दर्शकों को काफी पसंद आई हैं.
अक्षय के एक्शन और रोमांस दोनों के ही लोग दीवाने हैं लेकिन अब लगता है अक्षय ने डायरेक्टर बनने की सोच ली है. दरअसल ये हम नहीं बल्कि ट्विटर पर वायरल हुआ एक वीडियो कह रहा है. इस वीडियो में अक्षय डायरेक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं.
अक्षय इसमें कैमरा डायरेक्शन दिखाते हुए कह रहे हैं, 'इस झूमर से लेकर यहां...' अब वीडियो को देखकर यह तो समझ नहीं आ रहा कि यह किसी ऐड फिल्म का शूट है या कुछ और लेकिन यह वीडियो काफी दिलचस्प है और अक्षय हमेशा की तरह हम सबको एंटरटेन कर रहे हैं. बता दें, अक्षय के फैन क्लब ने यह वीडियो शेयर किया है.
.@AkshayKumar behind the camera for his directorial debut! Watch this space for more #Akshaybanadirector updates! pic.twitter.com/tilu5d5piv
— Hauterfly (@TheHauterfly) September 12, 2016
फिल्मों की बात करें तो अक्षय जल्द ही नीरज पांडे की 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' और 'बेबी ' के प्रीक्वल 'नाम शबाना' में दिखाई देंगे.