scorecardresearch
 

ट्विंकल के लिए अक्षय कुमार ने चलाया ऑटोरिक्शा, देखें PHOTO

अक्षय कुमार को एक्शन सीन करते फैंस ने देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में ऑटो चलाते नहीं देखा होगा.

Advertisement
X
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना

Advertisement

अक्षय कुमार को एक्शन सीन करते फैंस ने देखा होगा, लेकिन रियल लाइफ में ऑटो चलाते नहीं देखा होगा. हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें अक्षय कुमार ऑटो ड्राइवर की जगह और पीछे की सीट पर खुद ट्विंकल बैठी हुईं हैं.

My perfect Sunday though it may seem insane to some! Woke up at 4am and got in a solid 2 and a half hours of undisturbed writing time, a brisk walk with my dog and some goofing around with my rather cute rickshaw driver-All before 9 am:) #TheEarlyBird #TryIt

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

ट्विंकल ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि  मेरा परफेक्ट संडे, सुबह 4 बजे उठकर दो घंटे बिना किसी रुकावट के लिखना, उसके बाद अपने कुत्ते के साथ एक लंब वॉक पर जाना. सबसे बेहतरीन अपने क्यूट रिक्शा ड्राइवर के साथ ड्राइव पर जाना.

Advertisement

केसरी की शूटिंग में बिजी हैं अक्षय

बता दें अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना को बॉलीवुड के परफेक्ट कपल में से एक माना जाता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अक्षय आगामी फिल्म 'केसरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्म के किरदार के लिए पगड़ी पहनकर गर्व से भर उठता हूं. अक्षय ने यहां फिल्म 'नानक शाह फकीर' के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए थे. 'सिंह इज किंग' और 'सिंह इज ब्लिंग' में नजर आने के बाद अक्षय एक बार फिर 'केसरी' में पगड़ी में नजर आने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, मैं पिछले डेढ़ महीने से 'केसरी' की शूटिंग कर रहा हूं और मैं हर समय अपने सिर पर ताज (पगड़ी) पहने रहता हूं. मुझे गर्व होता है.

Advertisement
Advertisement