अक्षय कुमार अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसकी खुशी के लिए जोकर बन गए. अक्षय की बेटी नितारा रविवार को चार साल की हो गईं. अक्षय ने ट्विटर पर अपनी और बेटी नितारा की एक रंग-बिरंगी तस्वीर शेयर की.
तस्वीर में एक तितली की ड्रेस पहने नितारा अपने पिता को गुलाबी चश्मे पहनाते दिखाई दे रही हैं.
अक्षय ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कभी वह मुझे मगरमच्छ बना देती है, तो कभी जोकर. लेकिन उसकी मुस्कान हम जो करते हैं, उसे सार्थक बना देती है. बर्थडे स्पेशल.'
Sometimes she makes me a crocodile sometimes she makes me her clown!The things we do,but that smile makes it all worthwhile #birthdayspecial pic.twitter.com/eWTKLBwaon
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 25, 2016
नितारा की मां ट्विंकल खन्ना ने भी एक अन्य तस्वीर शेयर की, जिसमें अक्षय अपनी बेटी के लिए मगरमच्छ बने दिखाई दे रहे हैं. ट्विंकल ने तस्वीर के साथ लिखा, 'नितारा ने डैडी को अपने जन्मदिन पर मगरमच्छ बना दिया, चौथा जन्मदिन मुबारक.'
Nitara makes Daddy a crocodile on her birthday #happy4th pic.twitter.com/4qXY12N763
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) September 25, 2016
तस्वीर में अक्षय और नितारा छोटे से स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं, जिसमें अक्षय नितारा को अपनी पीठ पर बैठाए स्विमिंग कर रहे हैं.