scorecardresearch
 

अक्षय कुमार ने '2.0' से अपने केरेक्टर का फर्स्ट लुक किया जारी

रजनीकांत के 'रोबोट' के सीक्वल में अक्षय कुमार अहम भूमिका में हैं. अक्षय ने फिल्म से अपने केरेक्टर का पहला लुक जारी किया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

रजनीकांत-अक्षय कुमार स्टारर '2.0' का फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी कर दिया है. इस पोस्टर में अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. अक्षय ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी फिल्म से अपना पोस्टर शेयर किया है.

'रोबोट' के सीक्वल में अक्षय कुमार डॉक्टर रिचर्ड्स के रोल में नजर आएंगे, जो गलत एक्सपेकिमेंट की वजह से कौआ बन जाते हैं. रजनीकांत का फिल्म में ट्रिपल रोल है. वो डॉक्टर, चिट्टी और एक विलेन के किरदान में नजर आएंगे.

बता दें '2.'0 के फर्स्ट लुक का मुंबई के यश राज स्टूडियों में बड़ा लॉन्च होने जा रहा है. जिसमें शाहरुख खान , कमल हासन, एमी जैकसन, रजनीकांत, अक्षय कुमार, फिल्म के डायरेक्टर शंकर के आने की खबर है.

 

Evil has a new face! #2Point0 #3Diwali2017

A photo posted by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement