बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार बायोपिक फिल्मों के किंग होते जा रहे हैं. पिछले दिनों अक्षय कुमार ने गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मोगुल साइन की थी. लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक मेकर्स के साथ कुछ अनबन के चलते इस फिल्म को छोड़ दिया है.
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने फिल्म में कुछ बदलाव करने की मांग की थी. डायरेक्टर सुभाष कपूर ने उनके सुझाए बदलाव को मानने से मना कर दिया. दरअसल, अक्षय स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव करना चाहते थे.
फिल्मी करियर में अक्षय कुमार का सबसे डरावना लुक, 2.0 का नया पोस्टर जारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिएटिव डिफरेंस होने की वजह से अक्षय ने फिल्म से अलग होने का फैसला लिया. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. अक्षय ने भी अब अपनी फ्री डेट्स दूसरे प्रोड्यूसर्स को दे दी है.
पैडमैन में दिखेगा अक्षय कुमार का देसी और शहरी अंदाज- PHOTO
बता दें कि कुछ समय पहले अक्षय ने फिल्म के पोस्टर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था.
My association with Him began with my very first film. He was The Emperor Of Music! Now know His story... #Mogul, The Gulshan Kumar story! pic.twitter.com/lD8V6s4HeX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 15, 2017
अक्षय कुमार इन दिनों पैडमेन और गोल्ड की शूटिंग में बिजी हैं. ये दोनों ही फिल्मस रियल लाइफ स्टोरी पर आधारित हैं.