सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन कई फैंस अब भी उनकी मौत से उबर नहीं पा रहे हैं. सुशांत ने सात साल के अपने करियर में 10 फिल्मों में काम किया था. उनकी फिल्मों में क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है. सुशांत ने साल 2013 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म काई पो चे से की थी. इस फिल्म में वे एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आए थे जो अपने क्षेत्र में मौजूद एक टैलेंटेड लड़के को क्रिकेटर बनाना चाहता है.
इसके तीन साल बाद उनके पास नीरज पांडे का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हाथ आया था और टीम इंडिया के बेहद लोकप्रिय क्रिकेटर एम एस धोनी की भूमिका उन्होंने निभाई थी. हालांकि इस रोल के लिए अक्षय कुमार ने भी काफी कोशिशें की थीं और वे लगातार फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे से उन्हें इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए कह रहे थे.
View this post on Instagram
नीरज पांडे ने इस वजह से अक्षय को नहीं किया था धोनी बायोपिक में कास्ट
इस बारे में बात करते हुए नीरज पांडे ने कहा था कि अक्षय के लिए मुमकिन नहीं था कि वे फिल्म में 16-17 साल के यंग धोनी का किरदार निभा सकें इसलिए ही मैंने उन्हें फिल्म में एम एस धोनी के लिए नहीं चुना था. इसके अलावा नीरज ने ये भी कहा कि सुशांत ने धोनी की बॉडी लैंग्वेज को काफी सही तरीके से पकड़ा. सुशांत ने धोनी बनने के लिए कड़ी मेहनत की थी और ये फिल्म बॉलीवुड में सबसे रियलिस्टिक क्रिकेट बायोपिक के तौर पर भी शुमार की जाती है. अक्षय ने इसके बाद नीरज के साथ नाम शबाना और रूस्तम जैसी फिल्मों में काम किया. वे इससे पहले भी उनके साथ स्पेशल 26 में काम कर चुके हैं.
View this post on Instagram
ऐसी भी रिपोर्ट्स थीं कि एम एस धोनी ने खुद सुशांत का नाम अपनी बायोपिक के लिए सुझाया था. उन्होंने सुशांत की फिल्म काई पो चे और शुद्ध देसी रोमांस देखी थी और उन्हें दोनों फिल्मों में सुशांत का काम काफी पसंद आया था. इसके अलावा धोनी और सुशांत की सफलता की यात्रा भी काफी मिलती-जुलती है. सुशांत की एम एस धोनी बायोपिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और ये फिल्म सोलो हीरो के तौर पर सुशांत के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म साबित हुई थी.