अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बेबी' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. फिल्म के टाइटल के लेकर दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्यूरिओसिटी बनी हुई है. फिल्म के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. फैंस की तरह खुद अक्षय भी शुरुआत में फिल्म टाइटल के बारे में काफी सोच रहे थे. उन्होंने इस बात को माना भी है कि एक्शन से पैक इस फिल्म का नाम 'बेबी' रखे जाने पर वह हैरान थे.
अक्षया कुमार ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी तो सब कुछ काफी अच्छा लगा, लेकिन वह फिल्म के नाम को लेकर काफी असमंजस में थे, लेकिन जैसे-जैसे शूटिंग आगे बढ़ती गई, वैसे-वैसे उन्हें 'बेबी' टाइटल का मतलब समझ आने लगा. 'बेबी' में अक्षय अंडर कवर ऑफिसर बने हैं. फिल्म की कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है.
नीरज पांडेय और अक्षय कुमार इससे पहले 'स्पेशल-26' में साथ काम कर चुके हैं, जिसे काफी पसंद किया गया था. अक्षय के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर और डैनी की भी अहम भूमिकाएं हैं.