अभिनेता अक्षय कुमार साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' के पार्ट-2 'रोबोट-2' में दिखाई देंगे.
अक्षय ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की. अक्षय ने कहा- 'साल का अंत इससे बेहतर क्या हो सकता है, सुपरस्टार रजनीकांत सर के साथ 'रोबोट-2' का हिस्सा बनने पर बेहद उत्साहित हूं.
Ending the year on a high note! Super excited to be a part of Robot 2 with the one & only @superstarrajini sir! pic.twitter.com/mC7AINo3JR
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 16, 2015
इस फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के साथ अभिनेत्री एमी जैक्सन अहम किरदार में हैं जिन्होंने अक्षय के साथ हाल ही में 'सिंह इज ब्लिंग' और डायरेक्टर शंकर के साथ 'आई' फिल्म की है.
'रोबोट-2', फिल्म 'रोबोट' की सीक्वल है जिसमें डैनी डैंगजोंग्पा, और ऐश्वर्या राय बच्चन ने काम किया था.
'रोबोट-2' की शूटिंग अगले साल शुरू होगी और संगीत ए आर रहमान ही दे रहे हैं जिन्होंने पहली वाली रोबोट में भी दिया था.