एक्टर अक्षय कुमार 'सावधान इंडिया' का शो होस्ट करते नजर आएंगे. अक्षय जॉली एलएलबी 2 को प्रमोट करने के लिए शो में शिरकत कर रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, अक्षय ने शो की शूटिंग के लिए 3 घंटे का समय तय किया था, लेकिन उन्होंने 40 मिनट में ही शूटिंग पूरी कर ली. इस शो को लाइफ ओके चैनल पर देखा जा सकेगा. शो की शूटिंग के पहले से ही अक्षय ने स्क्रिप्ट पढ़ ली थी. इस वजह से उन्हें शूटिंग करने में कम समय लगा.
कट के बाद रिलीज होगी जॉली एलएलबी 2
इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने 'जॉली एलएलबी 2' के 4 सीन पर कट लगाने का आदेश दिया था. प्रोडक्शन हाउस ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापिस ली है और बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशानुसार 4 कट के साथ फिल्म रिलीज करने की बात मान ली है. अक्षय कुमार ने कहा- 'अब सब कुछ हल हो चुका है और फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.'
उन्होंने कहा, 'कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई (सेंसर बोर्ड) कुछ भूल जाता है. मैं न्यायालय के फैसले के साथ हूं और उसका सम्मान करता हूं.' न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और जस्टिस केके सोनवणे की खंडपीठ ने फिल्म में दृश्य हटाए जाने के बाद फिल्म को प्रमाणित करने के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को आदेश दिया था