'ढिशूम' के मेकर्स ने दर्शकों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा है. अगर आपको लगता है कि इसमें सिर्फ वरुण धवन और जॉन अब्राहम ही नजर आएंगे तो ऐसा नहीं है.
हाल ही में इस फिल्म से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसमें अक्षय बिल्कुल अलग अंदाज में जूड़े में नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि 'ढिशूम' में अक्षय का बस थोड़ा सा ही रोल है. पिछले साल ही यह खबर आई थी कि अक्षय इस फिल्म में छोटे लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे.
इस सीन में अक्षय जेट-स्की पर आते हुए दिख रहे हैं. हमें फिल्म के मेकर्स को अक्षय के इस लुक के लिए पूरे नम्बर देने चाहिए. इसके पहले हमने लियोनार्डो डिकैप्रियो और शाहरुख खान को भी जूड़े में देखा है. अक्षय ने ट्वीट कर अपना लुक जारी किया.
A cameo I had a ball shooting.Wishing all the luck to my friends Sajid,John,Varun & Jacky!Pack a punch with #Dishoom pic.twitter.com/M3ptXHdrpX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 26, 2016
यह फिल्म 'सुल्तान' और 'उड़ता पंजाब' की तरह ऑनलाइन लीक ना हो जाए इसके लिए कुछ फिल्म प्रोड्यूसर्स ने यह तय किया है कि वे अब CBFC को फिल्म एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में ही सेंसरिंग के लिए सबमिट करेंगे.
आपको बता दें कि इस फिल्म में जैकलिन फर्नांडिस, वरुण धवन और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिकाओं में हैं.