बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में एक इवेंट में खुद को आग लगा कर रैंप वॉक करते नजर आए थे. उनके इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें पत्नी ट्विंकल खन्ना से डांट भी पड़ी थी. हालांकि अक्षय ने उस वक्त ट्विकंल की बात को मजाक में उड़ा दिया लेकिन अब लगता है कि वह एक बार फिर आग से खेलने के लिए तैयार हैं.
कई फिल्मों और शोज में खतरनाक स्टंट कर चुके अक्षय टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' के ग्रांड फिनाले में स्टंट करेंगे. शो के होस्ट और फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा तैयार किए गए स्टंट में जलती हुई कारों का पीछा करते अक्षय के पीछे एक तेज रफ्तार ट्रक चलता नजर आएगा. स्टंट की एक झलकी साझा करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, "'केसरी' के लिए यह 'फ्लेमिंग वीक' (आग का सप्ताह) है. 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए रोहित के साथ वार्मअप करते हुए."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
And we’re off to a fiery start with @primevideoIn’s THE END (working title)🔥🔥🔥 @abundantiaent
View this post on Instagram
इसके साथ उन्होंने जलती हुई कारों के करीब 'सिंबा' के निर्देशक के साथ वाली एक फोटो भी पोस्ट की. अपने पिछले फायर स्टंट पर अपनी पत्नी ट्विंकल के ट्वीट का उल्लेख करते हुए उन्होंने लिखा, "और हां, मेरी पत्नी को मत बताना." इसी महीने यहां अपने नए प्रोजेक्ट का विज्ञापन करते समय अक्षय ने अपने शरीर पर आग लगा ली थी.
बाद में उनकी पत्नी ट्विंकल ने ट्वीट किया, "बकवास. अब मुझे पता चला कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला कर लिया है. अगर अभी बच गए तो.. घर आओ मैं आपकी हत्या कर दूंगी. ईश्वर मेरी मदद करें." फिल्म की बात करें तो अक्षय की फिल्म 'केसरी' 21 मार्च को रिलीज हो रही है.