scorecardresearch
 

लंदन स्ट्रीट पर मां के साथ अक्षय कुमार, पोस्ट शेयर करके दिया खास मैसेज

अक्षय कुमार इन दिनों शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेकर लंदन में अपनी मां अरुणा भाट‍िया के साथ समय बिता रहे हैं. अक्षय कुमार की मां की घुटनों की सर्जरी हुई है, ऐसे मौके पर अक्षय मां के साथ ही हैं.

Advertisement
X
मां अरुणा के साथ अक्षय कुमार
मां अरुणा के साथ अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार इन दिनों शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेकर लंदन में अपनी मां अरुणा भाट‍िया के साथ समय बिता रहे हैं. अक्षय कुमार की मां की घुटनों की सर्जरी हुई है, ऐसे मौके पर अक्षय मां के साथ ही हैं.

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मां के साथ लंदन की स्ट्रीट पर वॉक करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ अक्षय ने एक खास संदेश भी दिया है. एक्टर ने लिखा, शूटिंग शेड्यूल के बीच समय निकालकर मां के साथ लंदन में. ये मायने नहीं रखता है कि आप जीवन में कितने व्यस्त हैं. ये कभी मत भूलिए आपके पैरेंट्स भी आपकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ बूढे़ हो रहे हैं. उनके साथ वक्त ब‍िताइए, जब भी ऐसा संभव हो.

View this post on Instagram

‪Juggled shoot to spend a few days with mom in London. No matter how busy you are with life and growing up, don’t forget they are also growing old...so spend time with them while you still can ❤️‬

Advertisement

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार ने बीते दिनों मां के साथ तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनकी मां योगा करते नजर आई थीं. अक्षय अपनी मां के बहुत करीब हैं. अक्षय की इस तस्वीर पर ट्व‍िकंल खन्ना ने स्माइली का इमोजी बनाकर रिप्लाई किया है.

View this post on Instagram

Sharing something I’m extremely proud of...post her knee surgery at the age of 75, my mother started doing yoga and now it is part of daily routine, improving one day at a time🧘🏻‍♀️ #NeverTooLate #BreatheInBreatheOut #InternationalYogaDay

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म मिशन मंगल की सफलता का जश्न मना रहे हैं. फिल्म ने अब तक 168 करोड़ की कमाई कर ली है.

Advertisement
Advertisement