scorecardresearch
 

प्रियदर्शन ने कहा- अक्षय का नेशनल अवॉर्ड 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' दोनों के लिए

अक्षय कुमार को 64वें नेशनल अवॉर्ड में एक साथ दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है.

Advertisement
X
अक्षय कुमार ने रुस्तम और एयरलिफ्ट के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड
अक्षय कुमार ने रुस्तम और एयरलिफ्ट के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड

Advertisement

अक्षय कुमार को सिर्फ 'रुस्तम' के लिए ही बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है, बल्कि इस लिस्ट में 'एयरलिफ्ट' भी शामिल है. हालांकि विनर्स की लिस्ट में अक्षय का नाम सिर्फ 'रुस्तम' के लिए ही है.

नेशनल अवॉर्ड: अक्षय-आमिर-अजय पिछड़े, प्रियंका की फिल्म को 3 सम्मान

'एयरलिफ्ट' के डायरेक्टर राजा कृष्णन मेनन ने कहा, 'मुझे लगा कि अक्षय ने सिर्फ 'रुस्तम' के लिए जीता है. अगर उन्हें 'एयरलिफ्ट' के लिए भी जीता है, तो इससे ज्यादा खुशी की बात कोई हो नहीं सकती. अक्षय इस अवॉर्ड के हकदार हैं. अक्षय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं.'

नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान, अक्षय बने बेस्ट एक्टर, सोनम की 'नीरजा' सर्वश्रेष्ठ फिल्म

नेशनल अवॉर्ड के जूरी हेड प्रियदर्शन ने यह साफ किया है कि अक्षय को 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' दोनों के लिए यह अवॉर्ड मिला है. उन्होंने कहा, 'कुछ तकनीकी कारणों से लिस्ट में सिर्फ 'रुस्तम' का नाम रखा गया था, लेकिन अक्षय को यह अवॉर्ड 'रुस्तम' के साथ-साथ 'एयरलिफ्ट' के लिए भी मिला है. अक्षय ने दोनों फिल्मों में अच्छा काम किया है इसलिए उन्हें दोनों फिल्मों के लिए अवॉर्ड मिला है.

Advertisement

रीयल लाइफ पर बनी अक्षय की नेशनल अवॉर्ड देने वाली ये फिल्म 'रुस्तम'

अक्षय ने प्रियदर्शन के साथ 'हेरा फेरी' और 'खट्टा मीठा' फिल्मों में काम किया है. प्रियदर्शन को इस साल नेशनल अवॉर्ड के लिए सबमिट हुई दो भाषाओं की फिल्मों ने बहुत प्रभावित किया. उन्होंने कहा, बंगाली और मराठी फिल्मों ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. 'कासव' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड और राजेश मपुस्कर को 'वेंटिलेट'र के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड देने के लिए सारे जूरी मेम्बर एक बार में राजी हो गए. बंगाली और मराठी फिल्में सबसे आगे थी, उन्हें बस मलयालम फिल्मों से कॉम्पटीशन मिला था.

Live TV

Advertisement
Advertisement