फिटनेस को लेकर सजग रहने वाले एक्टर अक्षय कुमार अब एक नए तरीके से वर्कआउट कर रहे हैं. अब वह छोटे-छोटे कुत्तों (पग) के साथ बॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं.
अक्षय की GOLD में होगी ये एक्ट्रेस, बोल्ड फिल्म से आई चर्चा में
अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें वह चार कुत्तों के साथ बॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं, फिटनेस के मामले में अक्षय लंबे समय से युवाओं के लिए आदर्श रहे हैं, अभिनेता ने हमेशा कहा कि वह अनुशासित जीवनशैली का पालन करते हैं और जब एक्सरसाइज करने की बात आती है तो वह सरल तरीका अपनाते हैं.
फिल्मों की बात करें तो अक्षय की अगली फिल्म भूमि पेढनेकर के साथ 'टॉयलेट:एक प्रेम कथा' आने वाली है. इस समय वह 'पैडमैन ' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आने वाली हैं.