scorecardresearch
 

'शोले' का रीमेक बनाना उसके साथ अन्याय होगा: अक्षय कुमार

भारतीय सिनेमा के सबसे दुर्दांत खलनायकों में से एक रहे 'शोले' फिल्म के गब्बर के नाम से अपनी पिछली फिल्म 'गब्बर इज बैक' बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि इस क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाना अन्याय होगा.

Advertisement
X
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

भारतीय सिनेमा के सबसे दुर्दांत खलनायकों में से एक रहे 'शोले' फिल्म के गब्बर के नाम से अपनी पिछली फिल्म 'गब्बर इज बैक' बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि इस क्लासिक फिल्म का रीमेक बनाना अन्याय होगा. 'शोले' इस महीने 40 वर्ष पूरे करने जा रही है.

Advertisement

अक्षय ने कहा कि 'गब्बर इज बैक' 1975 में आई इस फिल्म के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए बनाई गई थी. निर्देशक रमेश सिप्पी की यह फिल्म 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन ने मुख्य भूमिकाएं अदा की थीं.

अक्षय ने कहा कि कोई भी अभिनेता इसके किरदारों के साथ न्याय नहीं कर सकता. यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. अक्षय की 'ब्रदर्स' 14 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement