scorecardresearch
 

लंदन में होगा अक्षय कुमार का 500वां लाइव शो

अक्षय कुमार ने अपना पहला लाइव शो 1991 में दिल्ली में दिया था. अब उनका अगला शो 9 अगस्त को यूके के लंदन के ओ2 एरेना में होने जा रहा है और यह उनकी 500वीं लाइव परफॉर्मेंस होगी. 

Advertisement
X

अक्षय कुमार ने अपना पहला लाइव शो 1991 में दिल्ली में दिया था. अब उनका अगला शो 9 अगस्त को यूके के लंदन के ओ2 एरेना में होने जा रहा है. यह उनकी 500वीं लाइव परफॉर्मेंस होगी. उनसे जुड़े सूत्र बताते हैं, “अक्षय कुमार लंदन में शुरू होने जा रहे इंटरनेशनल कबड्डी लीग के पहले दिन परफॉर्म करेंगे.” 

अक्षय अपने पॉपुलर गीतों पर परफॉर्म करते नजर आएंगे. उनका यह शो कबड्डी के दीवानों को समर्पित होगा. वैसे भी अक्षय खेलों के शौकीन हैं और वे कबड्डी को भारत के अलावा दुनिया भर में प्रमोट करने का इरादा रखते हैं. यही नहीं, इस लीग में उनकी टीम भी हिस्सा ले रही है.

Advertisement
Advertisement