scorecardresearch
 

काफी क्रिएटिव हैं अक्षय कुमार के बेटे आरव

एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव जल्द ही मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लेंगे. आरव को भी फिल्मों का शौक है, क्योंकि आरव ने हाल ही में एक डायलॉग इंप्रोवाइज किया है.

Advertisement
X
आरव (फाइल फोटो)
आरव (फाइल फोटो)

एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव जल्द ही मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लेंगे. आरव को भी फिल्मों का शौक है, क्योंकि आरव ने हाल ही में एक डायलॉग इंप्रोवाइज किया है.

Advertisement

ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करके बताया कि आरव ने उनसे एक सवाल पूछा, 'मां, जब विलेन कहता है, 'मां का दूध पिया है तो सामने आ, अगर मैं हीरो होता तो कहता नहीं, अमूल का दूध पिया है, तो क्या मैं छुपा रह सकता हूं?'

आरव की यह क्रिएटीविटी बताती है कि आरव का झुकाव भी फिल्मों की तरफ है. वैसे अगर अक्षय के बेटे का बॉलीवुड में आना चाहें तो यह कोई नई बात नहीं होगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement