एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव जल्द ही मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लेंगे. आरव को भी फिल्मों का शौक है, क्योंकि आरव ने हाल ही में एक डायलॉग इंप्रोवाइज किया है.
ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट करके बताया कि आरव ने उनसे एक सवाल पूछा, 'मां, जब विलेन कहता है, 'मां का दूध पिया है तो सामने आ, अगर मैं हीरो होता तो कहता नहीं, अमूल का दूध पिया है, तो क्या मैं छुपा रह सकता हूं?'
Mom when villain says,'Ma ka doodh piya hai to samne aa!' If I was the hero I would say'No Amul piya hai so can I like..stay hidden.' #Myson
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) August 14, 2015
आरव की यह क्रिएटीविटी बताती है कि आरव का झुकाव भी फिल्मों की तरफ है. वैसे अगर अक्षय के बेटे का बॉलीवुड में आना चाहें तो यह कोई नई बात नहीं होगी.