scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की फिल्‍म 'बेबी' ने 'डॉली की डोली' को बॉक्‍स ऑफिस पर पछाड़ा

अक्षय कुमार स्‍टारर 'बेबी' ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से अब तक 50 करोड़ रुपये, जबकि सोनम कपूर स्‍टारर 'डॉली की डोली' ने करीब 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. नीरज पांडे द्वारा डायरेक्‍ट की गई फिल्‍म 'बेबी' ने चार दिनों में देशभर में करीब 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

Advertisement
X
Film Baby and Film Dolly ki Doli
Film Baby and Film Dolly ki Doli

अक्षय कुमार स्‍टारर 'बेबी' ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से अब तक 50 करोड़ रुपये, जबकि सोनम कपूर स्‍टारर 'डॉली की डोली' ने करीब 15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. नीरज पांडे द्वारा डायरेक्‍ट की गई फिल्‍म 'बेबी' ने चार दिनों में देशभर में करीब 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पढ़ें कैसी है फिल्‍म 'बेबी'

Advertisement

फिल्‍म 'बेबी' एक अंडरकवर एजेंट की कहानी है. इसमें अनुपम खेर, के के मेनन, राणा डग्गूबाती, डैनी डेंजोंग्पा व तापसी पन्नू भी अहमभूमिका में हैं. वहीं, अरबाज खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'डॉली की डोली' ने रिलीज के बाद चार दिनों में 15 करोड़ रुपये की कलेक्‍शन ही कर पाई है. अभिषेक डोगरा निर्देशित इस फिल्म में सोनम कपूर, पुलकित सम्राट व राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक लुटेरी दुल्हन के इर्दगिर्द घूमती है. पढ़ें कैसी है फिल्‍म 'डॉली की डोली'

Advertisement
Advertisement