scorecardresearch
 

अक्षय की 'बेबी' ने सोशल मीडिया पर ब्रेक किए रिकॉर्ड

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज बना हुआ है.

Advertisement
X
baby poster
baby poster

अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड बना दिया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर जबर्दस्त क्रेज बना हुआ है. फिल्म का हैशटैग 'Waiting for BABY Trailer' बीते एक पखवाड़े से ट्रेंड कर रहा है. अभी तक कोई भी फिल्म सोशल मीडिया पर इतने समय तक ट्रेंड नहीं कर पाई है. अब यह रिकॉर्ड है. नीरज पांडेय ने अक्षय से कराए 25 रीटेक

Advertisement

अक्षय कुमार हाल ही में 'The Shaukeens' में पर्दे पर नजर आए थे, जिसमें उनकी गेस्ट अपीरियेंस थी. इस फिल्म की रिलीज के बाद से दर्शक अक्षय की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे 'बेबी' में अक्षय लीड रोल में हैं और इस फिल्म का निर्देशन 'ए वेडनेसडे' के निर्देशक नीरज पांडेय कर रहे हैं. ये दोनों स्पेशल-26 के बाद एक बार फिर साथ हैं. ऐसे में दर्शकों को धमाल की उम्मीद कुछ ज्यादा ही है.

'Waiting for BABY Trailer' हैश टैग पिछले 14 दिन से टॉप-10 में बना हुआ है. माना जा रहा है कि फिल्म के प्लॉट के बारे में बरती सीक्रेसी भी इस फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ रही है, जिसके कारण इसका हैश टैग ट्रेंड में बना हुआ है. यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होनी है.

Advertisement
Advertisement