अक्षय कुमार की नई फिल्म 'बॉस' की पहली झलक सामने आ गई है. बुधवार को फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. 16 अक्टूबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में अक्षय जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म का ट्रेलर 27 अगस्त को रिलीज होगा लेकिन टीजर देखकर लगता है कि फिल्म मार-धाड़ और एक्शन से भरपूर होगी. फिल्म में अक्षय ने अपनी चार उंगलियों में बॉस के चारों अक्षरों (बी, ओ, एस, एस) वाली अंगूठियां पहनी हुई हैं. वह ट्रकों के ऊपर उछल-कूद करते और अपनी जानी-पहचानी ऊंची किक लगाते नजर आ रहे हैं.
फिल्म का प्रचार इस टैगलाइन के साथ किया जा रहा है, 'दिस अक्टूबर, डोंट फियर...बॉस इज हेयर.'
फिल्म में अक्षय के साथ होंगी अदिति राव हैदरी. फिल्म के डारेक्टर हैं एंथनी डिसूजा. एंथनी इससे पहले अक्षय के साथ फिल्म 'ब्लू' बना चुके हैं, जो फ्लॉप रही थी.
अक्षय अभी अपनी फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-पार्ट-2' की प्रमोशन में व्यस्त हैं.