बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार आठ अगस्त को लंदन में अपनी आगामी 'इट्स एंटरटेनमेंट' के प्रीमियर में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और रैपर यो यो हनी सिंह के साथ शिरकत करेंगे. पहली अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी लीग 'द वेव वर्ल्ड कबड्डी लीग' (वेव डब्ल्यूकेएल) प्रीमियर के उद्घाटन की संध्या पर आईमैक्स सिनेमा फिल्म का प्रीमियर आयोजित करेगी.
'इट्स एंटरटेनमेंट' का निर्देशन नवोदित निर्देशक जोड़ी साजिद-फरहाद ने किया है, जबकि फिल्म का निर्माण टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के रमेश एस. तुरानी और जंयतिलाल गडा ने किया है. फिल्म का नाम सुनहरे बालों वाले कुत्ते के नाम पर रखा गया है, जो फिल्म में एक मुख्य भूमिका निभा रहा है.
अक्षय अपनी नई फिल्म के अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे प्रशंसकों ने हमेशा ही मेरे हास्य किरदारों को सराहा है. मैं अपनी नई फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' के प्रीमियर की घोषणा करते हुए खुश हूं.'