अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है. वेनेंटाइंस डे पर फिल्म ने 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी और छह दिनों में फिल्म ने 72.68 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
'जॉली एलएलबी 2' ने पहले दिन कमाए 13 करोड़ रुपये
इसके साथ ही 'जॉली एलएलबी 2' ने पहले हफ्ते के कलेक्शन के मामले में अक्षय की तीन फिल्मों 'हॉलीडे', 'बेबी' और 'ब्रदर्स' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'हॉलीडे' ने पहले हफ्ते 67.46 करोड़ रुपये, 'बेबी' ने 63.82 करोड़ रुपये और 'ब्रदर्स' ने 72.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
पाकिस्तान में इस वजह से 'जॉली एलएलबी 2' हुई BAN
जानते हैं 'जॉली एलएलबी 2' की अभी तक की कमाई:
शुक्रवार, 10 फरवरी: 13.20 करोड़ रुपये
शनिवार, 11 फरवरी: 17.31 करोड़ रुपये
रविवार, 12 फरवरी: 19.95 करोड़ रुपये
सोमवार, 13 फरवरी: 7.26 करोड़ रुपये
मंगलवार, 14 फरवरी: 9.07 करोड़ रुपये
बुधवार, 15 फरवरी: 5.89 करोड़ रुपये
#JollyLLB2 remains STRONG... Fri 13.20 cr, Sat 17.31 cr, Sun 19.95 cr, Mon 7.26 cr, Tue 9.07 cr, Wed 5.89 cr. Total: ₹ 72.68 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 16, 2017
फिल्म में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं. फिल्म में अक्षय एक वकील के किरदार में नजर आ रहे हैं.