बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पैडमैन' का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा. अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'पैडमैन' के ट्रेलर के लॉन्च की जानकारी दी है.
अक्षय ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्रेलर की रिलीज डेट बताते हुए एक मोशन वीडियो भी शेयर किया है.
सोनम कपूर नहीं, 'पैडमैन' के नए पोस्टर में दिखीं अक्षय की रील वाइफ
So here's the news you've been waiting for! Watch and don't forget to RETWEET to get the #PadManTrailer from Pad Man himself 😉@PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/aJSeLNyUBU
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 14, 2017
बता दें कि अक्षय ने फिल्म के पोस्टर को बुधवार को पोस्ट करते हुए लिखा था कि मेरी पत्नी भी यह पूछ रही हैं कि फिल्म का ट्रेलर कब आएगा? उन्होंने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी. अक्षय के इस पोस्टर से कई लोगों को उनके सवालों के जवाब मिल गए हैं. क्योंकि इस पोस्टर से यह साफ हो गया है कि फिल्म 'पैडमैन' में राधिका आप्टे अक्षय की पत्नी के किरदार में नजर आएंगी.
My wife also asking when trailer coming?#PadMan, this Republic Day, 26.01.18. @PadManTheFilm @sonamakapoor @radhika_apte @mrsfunnybones @SonyPicsIndia @kriarj #RBalki pic.twitter.com/y3H7tCAS2H
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 13, 2017
इस फिल्म में सोनम कपूर भी अक्षय और राधिका आप्टे के साथ दिखाई देंगी. अक्षय की इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ पर आधारित होगी. इस फिल्म का निर्देशन 'आर बाल्की' कर रहे हैं. वहीं इस फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रहीं हैं. बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की यह पहली फिल्म होगी.
'पैडमैन' का नया पोस्टर रिलीज, 'सुपरहीरो' के रोल में अक्षय
फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार रियल लाइफ के एक कैरेक्टर अरुणाचलम मुरुगनाथम से प्रेरित है. अरुणाचलम ने कड़ी चुनौतियों का सामना कर के भी सबसे सस्ते सैनेटरी पैड्स बनाने का काम जारी रखा था.
अक्षय कुमार ने खरीदे 4 लग्जरी फ्लैट, हर एक की कीमत करोड़ों रुपये
यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को सिनेमा घरों में आएगी. अक्षय की यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की फिल्म 'अय्यर' के साथ क्लैश होगी. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की यह फिल्म क्या कमाल दिखाएगी यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इतना तय है कि दर्शकों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है.