अक्षय कुमार ने डायरेक्टर नीरज पाण्डे के साथ 'रुस्तम' फिल्म का हिस्सा बनेंगे. अक्षय ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अक्षय कुमार ने इस खबर की पुष्टि की.
अक्षय ने लिखा , 'बेहद खुशी के साथ बताना चाहता हूं कि नीरज पाण्डे और मैं एक बार फिर से थ्रिलर फिल्म 'रुस्तम' कर रहे हैं जो 12 अगस्त 2016 को रिलीज होगी. आशा है तीसरी बार भी हम लकी साबित हों'.
Thrilled 2 announce Neeraj
Pandey & I are collaborating 4 a romantic thriller #Rustom releasing on Aug
12,2016!Hoping 2 be 3rd time lucky :)
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2015
वैसे इसके पहले अक्षय और नीरज ने 'स्पेशल छब्बीस' और 'बेबी' फिल्म की है. अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'हाउसफुल 3' की शूटिंग में और नीरज
पाण्डे, धोनी की बायोपिक में व्यस्त हैं.